Jammu Kashmir Akhnoor Attack: जम्मू के अखनूर (Jammu Akhnoor) इलाके में बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistani Army) की ओर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई है. इस गोलीबारी में बीएसएफ (BSF) का एक जवान घायल हो गया है. भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच युद्धविराम समझौते (ceasefire agreements) के बावजूद पाक सेना की ओर से युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है. बीएसएफ ने गोलीबारी का जवाब दिया. हालांकि पाकिस्तानी पक्ष में हताहतों की संख्या का तुरंत पता नहीं चला
#JammuKashmir #pakistanattack #akhnoorattack #pakistanattackonindia #indianarmy #pakistanarmy #bsf